सासाराम के तीन जगहों पर बनेंगे स्टील फुट ब्रिज !! धर्मशाला मोड़ !! कचहरी मोड़ !!पोस्ट ऑफीस मोड़ !! 24 से 29 मार्च तक पिलाई जाएगी पोलीयो रोधी दवा !!
मैट्रिक परीक्षा 2024 के रोहतास टॉपर बनी अंजली कुमारी।

शारदीय नवरात्र में मां के दर्शन को ले उमड़े श्रद्धालु

माँ दुर्गा पंडाल सासाराम
शारदीय नवरात्र के महासप्तमी पर सोमवार को पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं के पट खोल दिए गए। पट खुलते हीं लोगों की भीड़ दर्शन के लिए पूजा स्थलों पर उमड़ पड़ी। 

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, नारायणी गौरी नमस्तुभ्यं सहित कई मंत्रों से पूजा स्थल गुंजायमान हो उठा। पूजा समितियों ने भी पंडालों को आकर्षक ढ़ंग से सजा उसे भव्य रूप दिया है।

 हर साल की तरह इस बार भी सजी माँ दुर्गा की पंडाल सासाराम के स्थानीय रौजा रोड, प्रभाकर रोड, तकिया, बौलिया रोड, आरा रेलवे गुमटी, गौरक्षणी, रेलवे कॉलोनी, मौर्या कॉलोनी, न्यू एरिया, करन सराय, अड्डा रोड, नूरनगंज, फजलगंज सहित कई स्थानों पर बने आकर्षक पंडाल में रखी गई मां दुर्गा की प्रतिमाओं से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।